हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर खत्म की जीवन लीला, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल में आत्महत्या का ग्राफ

शिमला जिले में आत्महत्या करने वालों का (suicide cases in shimla) आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला (Nepali man commits suicide in Chaupal) सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है.

Nepali man commits suicide in Chaupal
चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 15, 2022, 11:18 AM IST

शिमला: जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं (suicide cases in shimla) रहे हैं. आए दिन लोग आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला (Nepali man commits suicide in Chaupal ) सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल के देवत में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने रात के समय पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया. मंगलवार सुबह जब मकान मालिक अपने घर से बाहर निकले तो उक्त व्यक्ति को घर के सामने पेड़ से लटका हुआ देखा. मालिक ने डेरे में रह रहे नेपाली मूल के लोगों को आवाज लगाई तो दौड़ कर वो बगीचे में गए तो पाया कि गोपाल बहादुर नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.

गोपाल अपने माता-पिता व पत्नी और एक बेटी के साथ रहता था. फिलहाल पुलिस मामले (Nepali man commits suicide in Chaupal) की जांच कर रही है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. गौरतलब है कि राजधानी शिमला में बीते माह भी कई लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे. जिसमें कई छात्र भी शामिल हैं. वहीं, एक सब इंस्पेक्टर द्वारा भी अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें : POSITIVE BHARAT PODCAST: 'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' ये कहते हुए अलविदा कहने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details