किन्नौर:नेहरू युवा केन्द्र द्वारा(Nehru Yuva Kendra Kinnaur) आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में भाषण प्रतियोगिता का (Speech competition organized in Kinnaur)आयोजन किया गया. इस दौरान ठाकुर सेन नेगी (Thakur Sen Negi College Kinnaur) महाविद्यालय, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषय के तहत प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने प्रथम स्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ की छात्रा टाशी डोलमा ने द्वितिय स्थान और ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा पोमी ने तृतीय स्थाप्न प्राप्त किया.
लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्द्र केवल महंत ने बताया की पुरस्कारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार, द्वितिय को 2 हजार और तीसरे नंबर पर रहने वाले को को 1 हजार रुपए की धनराशि उनके खातों में ऑनलाइन भेजी जाएगी. उन्होने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रीतियोगिता के लिए भेजा जाएगा, जिसमे प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार , तृतीय 5 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे.