शिमला:बुधवार देर रात 11:00 बजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित (NEET Exam Result 2022) किया. जिसमें राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया (Aditya Raj Sharma of shimla) है. आदित्य राज शर्मा ने 95.41 परसेंटाइल के साथ इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 409वां रैंक हासिल किया (Aditya Raj Sharma Himachal State Topper) है.
बता दें कि आदित्य न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं. उनका सपना है कि वह देश के नामी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाए. वहीं, राजधानी शिमला से भावना ने भी नीट की परीक्षा पास की (Bhavna of Shimla passed NEET exam) है. भावना ने 720 में से 600 अंक लेकर हासिल कर अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है. बता दें कि नीट 2022 परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और इसे डाउनलोड करने का लिंक अब पोर्टल पर मौजूद है.
जो भी उम्मीदवार इस साल मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट यूजी 2022 में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइटneet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया (neet ug 2022 topper himachal) था. परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
इनमें से 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी (NEET UG 2022 Result) थी. परीक्षा देने वालों में 10 लाख 01 हजार 15 छात्राएं तथा 07 लाख 63 हजार 545 छात्र शामिल हैं. इनमें से कुल 09 लाख 93 हजार 69 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 9773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें:NEET-UG परीक्षा में भाग लेने के लिए आयु सीमा हटी