हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEET-2019 का परिणाम घोषित, हिमाचल के 8 हजार छात्रों ने पास की परीक्षा

नीट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है तो एचपीयू इसके लिए अलग से स्टेट मैरिट तैयार करेगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ही प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही निजी मेडिकल कॉलेजिस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेगा.

NEET 2019 result out

By

Published : Jun 6, 2019, 5:06 AM IST

शिमलाः राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर नीट-2019 के नतीजों की घोषणा कर दी है. प्रदेश का यह परिणाम 62.28 फीसदी रहा है. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा परिणाम नीट की साइट पर ही उपलब्ध करवाया गया है.

नीट की यह परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी. अब जब नीट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है तो एचपीयू इसके लिए अलग से स्टेट मैरिट तैयार करेगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ही प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही निजी मेडिकल कॉलेजिस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेगा.

एमबीबीएस, बीडीएस की सीटों को भरने के लिए स्टेट मैरिट के आधार पर कॉउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मैरिट बना कर कॉउंसलिंग करवाई जाएगी. बता दें कि एमबीबीएस और बीडीएस की प्रवेश प्रक्रिया के लिए एचपीयू छात्रों से आवेदन लेगा.

कॉउंसलिंग और आवेदन के लिए शैड्यूल अलग से जारी होगा. स्टेट मैरिट के तहत एचपीयू प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजिस में 600 सीटें भरेगा. इसके साथ ही निजी मेडिकल कॉलेज एमएमएमयू के साथ ही सरकारी, निजी डेंटल कॉलेजिस में भी सीटें एचपीयू भरेगा.

हिमाचल प्रदेश में इस साल नीट की परीक्षा देने वालों छात्रों ने अपना जलवा कायम किया है. इस बार राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा में प्रदेश का परिणाम 62.28 फीसदी रहा. जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.05 फीसदी अधिक है.

इस साल राज्य के कुल 13,868 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा देने के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसमें से केवल 12,646 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें से 8,003 छात्र इस साल पास हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details