शिमलाः राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर नीट-2019 के नतीजों की घोषणा कर दी है. प्रदेश का यह परिणाम 62.28 फीसदी रहा है. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा परिणाम नीट की साइट पर ही उपलब्ध करवाया गया है.
नीट की यह परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी. अब जब नीट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है तो एचपीयू इसके लिए अलग से स्टेट मैरिट तैयार करेगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ही प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही निजी मेडिकल कॉलेजिस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेगा.
एमबीबीएस, बीडीएस की सीटों को भरने के लिए स्टेट मैरिट के आधार पर कॉउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मैरिट बना कर कॉउंसलिंग करवाई जाएगी. बता दें कि एमबीबीएस और बीडीएस की प्रवेश प्रक्रिया के लिए एचपीयू छात्रों से आवेदन लेगा.