रामपुर:राज माता शांति देवी राजकीय वरिष्ठ आदर्श माध्यमिक पाठशाला निरमंड में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का 7 नवंबर को आयोजन किया जाएगा. इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है.
परीक्षा केंद्र में कुल 223 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे. विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने सभी अभिवावकों से आह्वान किया है कि परीक्षा के लिए वह अपने बच्चों को मास्क लगाकर भेजें. विद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. इसके साथ ही छात्रों के हाथों को सेनिटाइज किया जाएगा जिसके बाद ही छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा.