रामपुर: 5 मई को होनी वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एग्जाम सेंटर बदल गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों को इस संबंध में सूचना दे दी है. अभ्यर्थियों को अब दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया है.
इससे पहले झाकड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया था. लेकिन किन्हीं कारणों से सेंटर को बदल दिया गया है. अब न्यू शिमला के सेक्टर तीन में स्थित जेसीबी सीनियर सेकंडरी स्कूल को सेंटर बनाया है.