हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEET के लिए बदला गया शिमला का सेंटर, अब यहां होगा एग्जाम - नीट परीक्षा केंद्र में बदलाव

प्रशासनिक कारणों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शिमला के सेंटर में किया बदलाव. अभ्यर्थियों को अब दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 2, 2019, 6:52 PM IST

रामपुर: 5 मई को होनी वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का एग्जाम सेंटर बदल गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों को इस संबंध में सूचना दे दी है. अभ्यर्थियों को अब दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को कहा गया है.

वीडियो.

इससे पहले झाकड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया था. लेकिन किन्हीं कारणों से सेंटर को बदल दिया गया है. अब न्यू शिमला के सेक्टर तीन में स्थित जेसीबी सीनियर सेकंडरी स्कूल को सेंटर बनाया है.

ये भी पढ़ें: 'हार सामने देख बौखलाहट में भाजपा नेता, 'चक्रव्यूह' में फंस गए CM जयराम'

डीपीएस के प्रिंसिपल कमल चंद ने बताया कि स्कूल को नीट की परीक्षा करवाने का पहली बार मौका मिला था. लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया है. इस सेंटर पर करीब 480 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सेंटर बदलने की सूचना लगा दी गई है. इसके बावजूद कोई अभ्यर्थी गलती से यहां आता है तो उसे निशुल्क शिमला पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details