हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM RALLY IN SHIMLA: सरकार ने रैली में पानी की तरह बहाया पैसा, PM ने एक पैसे की घोषणा नहीं की: कुलदीप राठौर - Prime Minister Narendra Modi

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के साथ धोखा किया है. राठौर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस आयोजन के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया बावजूद प्रधानमंत्री ने एक भी पैसे की कोई मदद का भरोसा तक नहीं दिया.

Kuldeep Singh Rathore on PM
कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : May 31, 2022, 8:22 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के लिए कोई आर्थिक मदद की घोषणा न करने पर विपक्षी दल कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि उनके आगमन से प्रदेश के लोगों को आज जो उम्मीदें थी वह सब धरी की धरी रह गईं.

राठौर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस आयोजन के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया बावजूद प्रधानमंत्री ने एक भी पैसे की कोई मदद का भरोसा तक नहीं दिया. राठौर ने कहा कि इससे पूर्व जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला (PM RALLY IN SHIMLA) आए थे तो सेब बागवानों के हितों की रक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करके गए थे पर वह सब आज दिन तक पूरी नहीं हुई. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा, कुल्लू के दस्तकारी की बातें तो की पर उनके विकास को कोई भी मदद का भरोसा तक नहीं दिया.

राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास करते हैं और आज भी यही हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर कोई बात नहीं करते. केवल जुमलेबाजी कर देश को गुमराह करने का प्रयास करते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details