हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डाकघरों में मनाया गया फिलेटली दिवस, हिमाचल में 2 से 7 नवंबर तक देश की पहली वर्चुअली फिलेटली एक्सिबिशन - डाक विभाग हिमाचल प्रदेश

डाक विभाग हिमाचल प्रदेश 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. इस अवसर पर विभिन्न फिलेटली गतिविधियों का आयोजन किया गया.

National philately post day
फिलेटली दिवस

By

Published : Oct 13, 2020, 8:47 PM IST

शिमला: डाक विभाग हिमाचल प्रदेश 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश भर के डाक घरों में फिलेटली दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर विभिन्न फिलेटली गतिविधियों का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल ने मंगलवार को लोगों के 850 फिलाटेली खाते खोले और 500 माइ स्टैप शीट बनाए गए. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश एमआर शॅरिंग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल 2 से 7 नवंबर तक देश की पहली वर्चुअल फिलेटली एक्सिबिशन का आयोजन किया है.

कोरोना बीमारी के कारण फिलेट लिस्ट व स्कूली बच्चे फिलेटली गतिविधियों में हिस्सा लेने से कहीं वंचित न रह जाएं. इसके लिए डाक विभाग हिमाचल प्रदेश ने फिलेटली दिवस के अवसर पर एक वैबसाइट का शुभारंभ किया. इस वैबसाइट पर वर्चुअल फिलेटली एक्सिबिशन और स्कूली छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

इस वैबसाइट का उद्घाटन डाक निदेशालय नई दिल्ली से मेंबर स्मिता कुमार ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया. इस अवसर पर एमआर शॅरिंग मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल, दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाए और हिमाचल के प्रमुख फिलेटलिस्ट भी वर्चुअल मीटिंग में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details