हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश फिर कड़ाके की ठंड की (cold wave in himachal pradesh) चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall in himachal) से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात ठप (roads closed in hp) होने के साथ ही बिजली भी गुल हो(power supply distributed in shimla) गई है.

snowfall in shimla
हिमाचल में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 12:34 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (heavey snowfall and rain in himachal) का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी (snowfall in shimla) के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही (road closed in hp) बाधित है. बर्फबारी के चलते बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है.

वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''गत दिन से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी है. प्रदेशवासियों से आग्रह है कि खराब मौसम के चलते अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें. प्रदेश की जनता एवं पर्यटकों से यह भी आग्रह है कि सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें.''

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश फिर कड़ाके की ठंड की (cold wave in himachal pradesh) चपेट में आ गया है. बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही (meteorological department shimla on weather ) अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद बुधवार शाम से ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है.

शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में 1 फिट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall in himachal) से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात ठप (roads closed in hp) होने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई है.

हिमाचल में बर्फबारी

प्रदेश में वीरवार को 460 सड़कें अवरुद्ध हो गई. शिमला जिले में 149, लाहौल स्पीति 138, चंबा 53, किन्नौर 21, कुल्लु 44, मंडी 45, सिरमौर में 9 सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 सहित कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

कुफरी और नारकंडा में लगातार हो रही बर्फबारी से कई पर्यटक फंस गए हैं. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अभी मौसम खराब रहेगा और शुक्रवार देर रात तक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी जारी रहेगी.

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस -7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर, कांगड़ा और चंबा में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आफत की बर्फबारी: 460 सड़कें बंद, जानें कितने ट्रांसफार्मर ने छोड़ा साथ

Last Updated : Feb 4, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details