शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (heavey snowfall and rain in himachal) का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी (snowfall in shimla) के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही (road closed in hp) बाधित है. बर्फबारी के चलते बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है.
वहीं, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''गत दिन से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी है. प्रदेशवासियों से आग्रह है कि खराब मौसम के चलते अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें. प्रदेश की जनता एवं पर्यटकों से यह भी आग्रह है कि सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें.''
बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश फिर कड़ाके की ठंड की (cold wave in himachal pradesh) चपेट में आ गया है. बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही (meteorological department shimla on weather ) अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके बाद बुधवार शाम से ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है.
शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में 1 फिट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall in himachal) से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात ठप (roads closed in hp) होने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई है.