किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे पांच अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बीआरओ को एनएच पांच को बहाल करने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए मजदूरों व मशीनों को बढ़ाने को भी कहा है.
सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ को बर्फ को सड़कों से हटाने के निर्दश दिए गए हैं, जिससे एनएच पांच बहाल रहेगा और निचले क्षेत्रो के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रहेगी.