शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (National Federation of Blinds) ने आज विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative assembly) का घेराव किया. विधानसभा घेराव के दौरान दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वयक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि नवंबर 2019 में प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ दृष्टिहीन संघ की बैठक हुई थी.
इस बैठक में 3 महीने के भीतर पदों को भरने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह पद नहीं भरे गए. कुलदीप ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में वादा किया था कि सभी विभागों में जल्द बैकलॉग के सभी पदों को भरा जाएगा. वादाखिलाफी होने पर दृष्टिहीनों को मजबूर होकर विधानसभा का घेराव करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृष्टिहीनों के लिए सरकार संवेदनशील नजर नहीं.