शिमला:3 दिसंबर को विश्व स्तर पर दिव्यांग दिवस (World Disabilities Day 2021) मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन राजधानी शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा इस दिन को काला दिवस के (National Blind Association demonstration in Shimla) रूप में मनाया गया. बता दें कि शिमला में प्रदेश भर के दृष्टिबाधितों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
दृष्टिहीन संघ ने सरकार पर दृष्टिबाधितों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सचिव सतीश कुमार ने कहा कि संघ लंबे समय से सरकार के समक्ष बैकलॉग भरने के साथ-साथ अन्य मांगे रखता आ रहा है, लेकिन सरकार उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यही वजह है कि संघ द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में (Black Day of Blind Association in Shimla) मनाया जा रहा है.