हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनावों में जयराम ठाकुर को जनता ने नकारा, बीजेपी PM के चेहरे पर लड़ रही चुनाव: नरेश चौहान - Naresh Chauhan on PM Modi Chamba Tour

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा पर प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए (Naresh Chauhan on BJP) हैं. उन्होंने आरोप लगाए है कि मोदी पिछले आठ सालों में आठ बार हिमाचल दौरे पर आए (Naresh Chauhan on PM Modi Himachal Tour), लेकिन प्रदेश को कोई बड़ी राहत नहीं दे पाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Naresh Chauhan press conference in Shimla
नरेश चौहान की शिमला में प्रेस वार्ता.

By

Published : Oct 10, 2022, 6:22 PM IST

शिमला: बिलासपुर की रैली के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंबा में रैली है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी के लगातार हो रहे हिमाचल के दौरों पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि पीएम मोदी पिछले आठ सालों में आठ बार हिमाचल दौरे पर आ चुके (Naresh Chauhan on PM Modi Himachal Tour) हैं, लेकिन प्रदेश को कोई बड़ी राहत नहीं दे पाए हैं. चुनावों के समय पीएम के हिमाचल दौरे से यह साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार पांच सालों में फेल हुई है. अब प्रधानमंत्री को चेहरा बनाया जा रहा है.

नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम प्रदेश की जनता से विकास के मुद्दे पर वोट मांगे. पांच सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया इस पर श्वेत पत्र लाए और फिर जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल के दौरे कर रहे (Naresh Chauhan press conference in Shimla) हैं. वह हिमाचल को अपना घर बताते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक अपने घर को कुछ नहीं दिया. जहां भी चुनाव होते हैं, प्रधानमंत्री वहां को अपना घर बता देते (Naresh Chauhan on PM Modi Chamba Tour) हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के चेहरे को नकारा है. जिसके बाद अब बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है.

नरेश चौहान की शिमला में प्रेस वार्ता.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्रीगुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी को भी अपना घर बता चुके हैं. अब हिमाचल आकर वे बार-बार कह रहे हैं कि हिमाचल उनका दूसरा घर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बड़ा अंतर (Naresh Chauhan on BJP) है. वे हिमाचल को शब्दों में ही अपना दूसरा मानते हैं, उनकी हिमाचल के लोगों से कोई संवेदना नहीं है. हिमाचल आज 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब चूका है और प्रधानमंत्री हिमाचल में करीब आठ बार दौरा कर चुके हैं. एक बार भी उन्होंने हिमाचल के लिए आर्थिक पैकेज नहीं दिया. प्रधानमंत्री के दौरे से हिमाचल के लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन हर बार वे लोगों को निराश करके चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें:हर कांग्रेसी नेता का अपना अलग रास्ता और मुद्दा: वीरेंद्र कंवर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details