शिमला: बिलासपुर की रैली के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंबा में रैली है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी के लगातार हो रहे हिमाचल के दौरों पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में प्रेस वार्ता कर कहा कि पीएम मोदी पिछले आठ सालों में आठ बार हिमाचल दौरे पर आ चुके (Naresh Chauhan on PM Modi Himachal Tour) हैं, लेकिन प्रदेश को कोई बड़ी राहत नहीं दे पाए हैं. चुनावों के समय पीएम के हिमाचल दौरे से यह साबित हो गया है कि प्रदेश सरकार पांच सालों में फेल हुई है. अब प्रधानमंत्री को चेहरा बनाया जा रहा है.
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम प्रदेश की जनता से विकास के मुद्दे पर वोट मांगे. पांच सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया इस पर श्वेत पत्र लाए और फिर जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल के दौरे कर रहे (Naresh Chauhan press conference in Shimla) हैं. वह हिमाचल को अपना घर बताते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक अपने घर को कुछ नहीं दिया. जहां भी चुनाव होते हैं, प्रधानमंत्री वहां को अपना घर बता देते (Naresh Chauhan on PM Modi Chamba Tour) हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री के चेहरे को नकारा है. जिसके बाद अब बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है.