शिमला:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने लंबे अरसे के बाद अपने मंडलों का विस्तार करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष की कमान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र कंवर को सौंपी गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने पूरे प्रदेश की कार्यकारणी को भंग कर दिया था. जिससे प्रदेश भर में कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष पद खाली चल रहे थे और कार्यकारिणी का विस्तार करना भी मुश्किल हो रहा था.