किन्नौरःजिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओं में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. अब किन्नौर में ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी के स्थान पर अब स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा के मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा करेंगे.
यह जानकारी हिमाचल सरकार के प्रवक्ता की ओर से दी गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ समारोह में शामिल होंगे.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कांगड़ा में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला शिमला में, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जिला सोलन में, सामाजिक न्याय मंत्री सरवीन चैधरी ऊना में, और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा लाहौल-स्पीति के केलांग में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.