किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को नमज्ञा गांव में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव मे हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने नमज्ञा गांव मे संक्रमित महिला के संपर्क में आये सभी लोगों के सैंपल लिए है. प्रशासन ने नमज्ञा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
महिला के नमज्ञा गांव के अलावा दूसरे गांव मे घूमने की सूचना है जिसपर प्रशासन लगातार ट्रैवल हिस्ट्री खोजने में लगी हुई है. इस विषय मे डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बताया कि रविवार को नमज्ञा गांव मे एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने नमज्ञा गांव में महिला के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जिसमें महिला की बहू भी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.