हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: विजय पाल खाची के पक्ष में उतरे जिला परिषद सदस्य, पैनल में नाम शामिल करने की उठाई मांग - Vijay Pal Khachi on congress

ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) में टिकट आवंटन से पहले ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. पूर्व मंत्री जय बिहारी लाल खाची के सपुत्र विजय पाल खाची (Vijay Pal Khachi) का नाम कांग्रेस के पैनल में शामिल नहीं किया गया है. विजय पाल खाची ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए चहेतों को टिकट देने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ठियोग कांग्रेस
ठियोग कांग्रेस

By

Published : Sep 17, 2022, 9:32 PM IST

शिमला: ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog assembly constituency) में टिकट आवंटन से पहले ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं. पूर्व मंत्री जय बिहारी लाल खाची के सपुत्र विजय पाल खाची (Vijay Pal Khachi) का नाम कांग्रेस के पैनल में शामिल नहीं किया गया है. विजय पाल खाची ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए चहेतों को टिकट देने के आरोप लगाए (Vijay Pal Khachi on congress) हैं.

वहीं, उनके समर्थन में कुमारसैन से जिला परिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता उतर (Theog District council) आए हैं और उनका नाम पैनल में डालने की मांग की है. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उज्ज्वल ने कहा कि विजय पाल खाची पूर्व मंत्री जय बिहारी लाल खाची के सपुत्र हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. जय बिहारी लाल खाची के निधन के बाद इस सीट से विद्या स्टॉक्स को टिकट दिया गया था और विजय पाल खाची ने तीन बार विद्या स्टोक्स के लिए काम किया. लेकिन अब विद्या स्टोक्स चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

2017 में भी पार्टी ने विजय पाल खाची को नजरअंदाज किया था. उन्होंने कहा कि इस बार विजय पाल ने भी टिकट के लिए आवेदन किया था. लेकिन हैरानी की बात है कि कांग्रेस द्वारा उनका नाम तक पैनल में नही रखा गया. जबकि उनके नाम पर भी बैठक में चर्चा होनी चाहिए थी और उन्हें मान सम्मान दिया जाना चाहिए था. उन्होंने मांग उठाई कि उनका नाम भी कांग्रेस पैनल (Himachal congress panel for ticket allocation) में शामिल होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ठियोग में जिसी भी टिकट देती है तो वह एकजुट हो कर काम करेंगे. हालांकि उन्होंने पेराशूट के माध्यम से आने वाले नेताओं को टिकट न देने की वकालत करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए वर्षों से काम किया है. उन्हें ही टिकट दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:PM मोदी की मंडी रैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने संभाला मोर्चा, ऑनलाइन हुई समीक्षा बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details