हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल उपचुनाव में ये होंगे आमने-सामने, यहां जानिए कौन कितना दमदार - हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी

हिमाचल में उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. मंडी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को टिकट दिया है. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रोहित ठाकुर और भाजपा ने पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरकइक को चुनाव मैदान में उतारा है. इस उपचुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो 2 नंवबर को ही पता चल पाएगा. इन प्रत्याशियों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

BJP and Congress candidates in Himachal by elections
हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 7, 2021, 8:22 PM IST

शिमला:उपचुनावों के लेकर दोनों राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. मंडी संसदीय सीट पर भाजपा ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को टिकट दिया है. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रोहित ठाकुर और भाजपा ने पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरकइक को चुनाव मैदान में उतारा है. फतेहपुर से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया और भाजपा ने बलदेव ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. अर्की विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पीसीसी महासचिव संजय अवस्थी को कांग्रेस ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है. भाजपा ने पार्टी उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल को चुनावी मैदान में उतारा है.

मंडी लोकसभा सीट:भाजपा के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद मंडी लोकसभा सीट खाली हुई. यहां से भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर और कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. अब यह राजनीतिक लड़ाई राजपरिवार और सेना के ब्रिगेडियर के बीच होने वाली है. 7 अक्टूबर को नामांकन भरने वाले भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की बात करें तो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नगवाईं गांव के निवासी हैं. इनके नेतृत्व वाली 18 ग्रेनेडियर ने न केवल टाइगर हिल और तोलोलिंग पर विजय पताका फहराया, बल्कि कारगिल युद्ध की जीत का रास्ता भी तैयार किया.

खुशाल ठाकुर की टीम ने 20 मई 1999 को तोलोलिंग की चोटी पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फौज को खदेड़ा है. इसके लिए 8 हजार फीट की ऊंचाई और पथरीली सीधी चढ़ाई, माइनस डिग्री तापमान में छिपने के लिए सिर्फ पत्थर थे. 12 और 13 जून की रात को तोलोलिंग चोटी को फतह किया. खुशाल ठाकुर का जन्म 9 सितंबर 1954 को हुआ है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई के बाद इन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन राइट्स दिल्ली (Indian Institute of Human Rights Delhi) से मानवाधिकार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है. इनका बेटा भी सेना में ले. कर्नल के पद पर सेवाएं दे रहा है.

कांग्रेस ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रतिभा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 16 जून 1956 को जुनगा राजघराने में जन्मीं प्रतिभा सिंह चौथी बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतर रही हैं. 2004 में वह मंडी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं. 2009 में वीरभद्र सिंह मंडी से सांसद जीते थे. इसके बाद में 2013 के उपचुनाव में फिर से प्रतिभा सिंह को जीत मिली थी. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रतिभा सिंह को राम स्वरूप शर्मा से हार का सामना करना पड़ा था. राज परिवार का कोई सदस्य पहली बार बिना पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस और प्रतिभा सिंह के लिए ये खालीपन जरूर खलेगा.

अर्की विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व प्रत्याशी रतन पाल सिंह पर ही भरोसा जताया है. रतन पाल सिंह 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से सात हजार से भी कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. रतन पाल सिंह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा स्टेट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड (State Cooperative Development Federation Limited) के चेयरमैन भी रहे. संजय अवस्थी वर्तमान में पीसीसी महासचिव हैं और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. अवस्थी ने एलएलबी तक पढ़ाई की है वर्तमान में अपना व्यवसाय भी संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी मुकाबले की तस्वीर साफ: सहानुभूति(प्रतिभा सिंह) Vs राष्ट्रवाद(रि. ब्रिगेडयर खुशाल सिंह)

जुब्बल-कोटखाई से भाजपा ने नीलम सरकइक को उम्मीदवार बनाया है. नीलम सरकइक तीन बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. इसके अलावा जिला शिमला महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और महिला मोर्चा राज्य सचिव के पद पर भी काम कर चुकी हैं. नीलम को एक बार भाजपा से निलंबित भी किया गया था. जुब्बल-कोटखाई से भाजपा नेता कई दिनों से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में थे.

चेतन बरागटा को लेकर भाजपा नेता क्षेत्र में कई जनसभाएं भी कर चुके हैं लेकिन अंतिम समय में पार्टी हाईकमान ने नीलम पर भरोसा जताते हुए उपचुनावों में एक महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है. रोहित ठाकुर 2003 में पहली बार जुब्बल-कोटखाई से विधायक का चुनाव जीते. 2007 में भाजपा के नरेंद्र बरागटा से चुनाव हारना पड़ा. इसके बाद 2012 में रोहित ठाकुर ने फिर जीत हासिल की लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी रोहित ठाकुर के दादा स्व. राम लाल ठाकुर जुब्बल-कोटखाई से पांच बार विधायक रहे हैं.

फतेहपुर से भाजपा ने किसान मोर्चा के पदाधिकारी और बलदेव ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां हाईकमान ने पूर्व सांसद कृपाल परमार का टिकट काटकर बलदेव को चुनाव मैदान में उतारा है. बलदेव ठाकुर एक बार भाजपा और एक बार भाजपा से बागी होकर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया को चुनाव मैदान में उतारा है. भवानी सिंह पठानिया इससे पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्य करते थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में धड़ाधड़ लीज पर दी जा रही जमीन के तंत्र को खत्म करने की उठी मांग

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details