हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नागरिक सभा शिमला ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी, मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम

शिमला के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज भारी ट्रैफिक जाम, पानी की टूटी पाइपों के कारण क्षेत्र को लोगों को आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ा रहा है. वहीं, इन समस्याओं के साथ पर्यावरण प्रदूषण के समाधान (environmental pollution solutions) के लिए नागरिक सभा शिमला (nagrik sabha shimla) ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है. नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा (nagrik sabha president vijendra mehra) व सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिली और सड़क पक्का नहीं किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ जल्द ही सड़कों पर उतरेगी.

nagrik sabha shimla warns pwd
नागरिक सभा शिमला ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी.

By

Published : Nov 22, 2021, 6:16 PM IST

शिमला: नागरिक सभा शिमला (nagrik sabha shimla) ने टूटू क्षेत्र के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज भारी ट्रैफिक जाम, पानी की टूटी पाइपों व पर्यावरण प्रदूषण के समाधान (environmental pollution solutions) के लिए तीन दिन का समय दिया है. सभा ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर इन समस्याओं का तीन दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो नागरिक सभा सड़कों पर उतरेगी.

नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा (nagrik sabha president vijendra mehra) व सचिव कपिल शर्मा ने टूटू क्षेत्र के लोअर टूटू व विजयनगर की खस्ताहाल सड़क, हर रोज भारी ट्रैफिक जाम व पानी की टूटी पाइपों पर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत दयनीय है. सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. सड़क के किनारे खुदाई कई दिनों से चल रही है. इसका मलबा भी सड़क पर ही पड़ा हुआ है. इस कारण भारी जाम लग रहा है. खुदाई के कारण कई जगह पानी की पाइप भी टूट चुकी है, जिस कारण जनता को पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वैज्ञानिक तरीके से सड़क के किनारे खुदाई न होने से पूरे इलाके में धूल मिट्टी से पर्यावरण प्रदूषण फैल रहा है. इस तरह यहां की स्थानीय जनता कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है.

विजेंद्र मेहरा ने कहा कि पिछले एक महीने से टूटू क्षेत्र में आए दिन जनता को भारी ट्रैफिक जाम (traffic jam) का सामना करना पड़ रहा है. रोज सुबह-शाम कार्यालय जाने वाले कर्मचारी हर रोज ड्यूटी पर देरी से पहुंच रहे हैं. इससे दुकानदारों के कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. भारी जाम से इस क्षेत्र में जनता को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी काफी परेशानी में हैं.

ये भी पढ़ें:नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

नागरिक सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बार-बार टूटू, लोअर टूटू व विजयनगर सड़क पर खुदाई है. पिछले एक वर्ष में इस सड़क पर कई बार खुदाई हुई है, जिसके चलते हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. पिछले एक वर्ष में सड़क को कई बार खोदा गया, लेकिन इसे अभी तक पक्का नहीं किया गया. इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह सड़क क्यों पक्की नहीं की जा रही है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिली और उक्त सड़क को पक्का नहीं किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details