शिमला: नगर निगम शिमला जल्द ही चंडीगढ़ म्यूजियम की तर्ज पर टाउन हॉल के एटिक पर म्यूजियम बनाने जा रहा है. इसको बनने से शहर के इतिहास के बारे में एक ही छत के नीचे सारी जानकारी पर्यटकों को मिलेगी. इस म्यूजियम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टूरिज्म सेंटर के साथ ही शिमला शहर से जुड़ी इतिहास की जानकारी भी मुहैया करवाई जाएंगी.
ऐतिहासिक टाउन हॉल में बनेगा म्यूजियम, एक ही छत्त के नीचे मिलेगी सारी जानकारी - टाउनहाल में बनेगा म्यूजियम
नगर निगम ने टाउन हॉल के एटिक में म्यूजियम को बनाने की योजना बनाई है. इसको बनाने से नगर निगम को आय होगी और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
बता दें कि नगर निगम के पार्षदों ने चंडीगढ़ म्यूजियम का दौरा किया और म्यूजियम को लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. नगर निगम ने टाउन हॉल के एटिक में इस म्यूजियम को बनाने की योजना बनाई है. इसको बनाने से नगर निगम को आय होगी और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. शिमला का टाउन हॉल शहर के सबसे पॉश एरिया रिज और मॉल रोड पर स्थित है और रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने आते हैं.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि हाईकोर्ट ने टाउन हॉल के प्रयोग के बारे में पूछने पर टाउन हॉल के एटिक पर चंडीगढ़ म्यूजियम के तर्ज पर म्यूजियम खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पार्षदों ने चंडीगढ़ म्यूजियम का दौरा करके टाउन हॉल के एटिक पर इसे खोलने का फैसला लिया है.