शिमला: राजधानी शिमला में खुले में कूड़ा फेंकना अब लोगों महंगा पड़ेगा, क्योंकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूलने जा रहा है. दरअसल ये फैसला स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को देखते हुए लिया गया है.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत अगर सफाई कर्मी खुले में कूड़ा फेंकते हुए किसी व्यक्ति की फोटो खींचता हैं, तो उसके खिलाफ पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, अगर कोई जुर्माना नहीं देता है, तो नगर निगम द्वारा उससे पांच हजार रुपये वसूले जा सकते हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम के आयुक्त ने रविवार को सभी सफाई कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें सफाई कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया गया. साथ ही सफाई कर्मियों को शहर के नालों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, जिसके लिए रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खीचने वालों को निगम ढाई सौ रुपे देगा और कूड़ा फेंकने वालों से पांच सौ वसूलेगा.
नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि बीते साल सर्वेक्षण में शहर पिछड़ गया था, लेकिन इस बार रैंकिंग में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर की जनता से भी सहयोग की अपील की गई है और सफाई कर्मियों से शहर में कूड़ा फेकने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.