हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में लगे पोस्टर-होर्डिंग को हटाने में जुटा निगम, अब तक कई पार्टियों ने नहीं ली इजाजत - शिमला नगर निगम

आचार संहिता के दौरान अभी तक सिर्फ बीजेपी ने ही शहर में होर्डिंग लगाने की अनुमति मांगी है. पार्टी को सिर्फ शहर के आठ स्थानों में ही होर्डिंग और पोस्टर लगाने की अनुमति निगम ने दी है. अनुमति के बिना शहर में होर्डिंग लगाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

शिमला में लगे पोस्टर होर्डिंग को हटाने में जुटा निगम

By

Published : Mar 29, 2019, 10:59 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. नगर निगम शिमला की टीम भी बिना अनुमति के लगाए गए राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग को हटाने में जुट गई है.

निगम ने शहर के आठ स्थानों पर ही होर्डिंग लगाने की इजाजत दी है. लेकिन भाजपा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना अनुमति के ही होर्डिंग और बोर्ड लगा रही है. जिस पर नगर निगम ने तुंरत प्रभाव से कार्रवाई कर अवैध होर्डिंग व बोर्ड को हटा दिया है.

निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के दौरान अभी तक सिर्फ बीजेपी ने ही शहर में होर्डिंग लगाने की अनुमति मांगी है. पार्टी को सिर्फ शहर के आठ स्थानों में ही होर्डिंग और पोस्टर लगाने की अनुमति निगम ने दी है.

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पार्टी निगम की अनुमति के बिना शहर में होर्डिंग लगाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details