शिमला: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. नगर निगम शिमला की टीम भी बिना अनुमति के लगाए गए राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग को हटाने में जुट गई है.
निगम ने शहर के आठ स्थानों पर ही होर्डिंग लगाने की इजाजत दी है. लेकिन भाजपा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना अनुमति के ही होर्डिंग और बोर्ड लगा रही है. जिस पर नगर निगम ने तुंरत प्रभाव से कार्रवाई कर अवैध होर्डिंग व बोर्ड को हटा दिया है.