शिमला:नगर निगम शिमला अपने कर्मचारियों को दिवाली पर 20 हजार रूपये एडवांस देगा. नगर निगम की गुरुवार को हुई मासिक बैठक में इसे मंजूरी दी गई. निगम हर साल अपने कर्मियों को दिवाली पर 20 हजार एडवांस देता है जिसे दस किश्तों में चुकाना होता है. इससे करीब 650 कर्मियों को लाभ मिलेगा.
नगर निगम एक करोड़ 30 लाख रूपये की राशि को कर्मचारियों को एडवांस के रूप में देगा जिसका कर्मी बाद में भुगतान करेंगे. वहीं, बैठक में नगर निगम का कार्यालय लिफ्ट के पास बनी पार्किंग में खोलने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. निगम की ओर से इसको लेकर प्रस्ताव लाया गया था जिसका सभी पार्षदों ने विरोध किया.
नगर निगम के कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर हैं जिससे शहर के लोगों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए ही निगम ने पीपीपी मोड़ पर बनी पार्किंग में ही सभी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लाया था, जिसका पार्षदों ने विरोध किया.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम के सभी कार्यालय एक छत के नीचे हों इसके लिए पार्किंग में कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन पार्षदों ने इसका विरोध किया और अब नगर निगम सब्जी मंडी में अपना भवन बनाएगा. इससे सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे ही होंगे. इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.