हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: MC के कमर्चारियों को छह फीसदी DA को मंजूरी, एडहॉक कर्मियों को किया नियमित - शिमला लेटेस्ट न्यूज

नगर निगम शिमला ने कर्मचारियों को छह फीसद डीए राज्य सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मंगलवार को वित्त कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके अलावा नगर निगम के दैनिक कर्मचारियों से लेकर अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है. वहीं, निगम में 1989 से लेकर 1995 तक एडहॉक पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है.

Municipal Corporation Shimla meeting
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2021, 6:35 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला ने कर्मचारियों को छह फीसद डीए राज्य सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर ही निगम के कर्मचारियों को डीए दिया जाना है. नियमों के तहत ये देने से पहले निगम की वित्त कमेटी व हाउस की मंजूरी के बाद ही ये कर्मचारियों को दिया जाता है. मंगलवार को वित्त कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके अलावा नगर निगम के दैनिक कर्मचारियों से लेकर अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है. वहीं, निगम में 1989 से लेकर 1995 तक एडहॉक पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है.

बैठक में शहर में निगम की पार्किंग में जियो के टावर लगाने की मंजूरी दे दी है. इसमें वित्त कमेटी ने शर्त रखी है कि इससे शहर की सुंदरता प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इससे निगम को आय मिल सकेगी. वहीं, निगम के किराएदार या लीजधारक के साथ दस्तावेज अगली पीढी से बन सकेंगे. यदि वे दस्तावेज पेश कर सकें. निगम ने लंबे समय से लीजधारक के देहांत के बाद अगली पीढ़ी के नाम करार नहीं हो पा रहा था. इससे किराएदारों को परेशानी हो रही थी, साथ ही निगम को भी किराया नहीं मिल पा रहा था. अब इन्हें दस्तावेज देने के बाद इनके नाम करने का फैसला लिया है.

नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मज्याठ वार्ड को सड़क बनाने के लिए रेल पटरी पर 1.47 करोड़ की लागत से पुल बनाने को मंजूरी दे दी है. इस मामले में रेलवे ने नगर निगम से प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के साथ फंड की मंजूरी मांगी थी. निगम ने इसे हरी झंडी दे दी है, हालांकि अंतिम फैसला निगम के हाउस में लिया जाना है. शहर में निजी स्कूल को लीज पर जमीन फिर से देने के विवादित मामले पर मंगलवार को वित्त कमेटी की बैठक में चर्चा तो हुई, लेकिन फैसला हाउस पर छोड़ दिया है. इसमें भी रिपोर्ट हाउस के समक्ष रखने की बात कहीं हैं. इस मामले में निजी स्कूल को दी गई भूमि की लीज खत्म हो गई है. अब इसे दोबारा दिया जाना है.

वीडियो.

वहीं, ढली में सुरंग के साथ बनाए जानी वाली दूसरी सुरंग को बनाने से लेकर जमीन हस्तातंरण और पेड़ों को काटने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. बैठक में शहर के विकास के लिए दर्जनों कार्य को प्रस्ताव लाए जाने प्रस्तावित है. शहर में नगर निगम के चुनाव अगले साल मई में होने हैं. इसलिए वित्त कमेटी की बैठक के लिए प्रस्ताव संख्या लगातार ही बढ़ गई है.

नगर निगम के महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि आज वित्त कमेटी की बैठक में शहर में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी गई इसके अलावा लंबे समय से नियमित होने का इंतजार कर रहे एडहॉक कर्मचारियों को भी नियमित करने का फैसला बैठक में लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को छे फीसदी डीए देने की घोषणा की है और उसी के आधार पर नगर निगम के कर्मचारियों को भी डीए देने को मंजूरी दी है.

इन कार्यों पर लगी मुहर

  • 15 लाख से होगी वार्डों के छह पार्कों की सफाई
  • टुटू में 21 लाख की लागत से बनेगा नाला
  • ढली में फोर लेन की जद में आए पार्क की जगह दूसरा बनाने बारे
  • सामुदायिक भवन ढली में चलेगी प्राथमिक पाठशाला
  • इंद्र नगर ढली में बेक्टा निवास के समीप 37 लाख से बनेगी पाकर पार्किंग
  • स्लाटर हाउस चलाने वाला यदि पिछला किराया देगा तो ही मिलेगी छूट
  • विकासनगर में बनेगा 15 लाख की लागत से नाला
  • खलीणी में 15 लाख की लागत से बनेगा रास्ता
  • इंद्र नगर ढली में 20 लाख की लागत से स्टील चैनल पार्किंग
  • इंजनघर में 25 लाख की लागत से बनेगी पार्किंग
  • समिट्रि में 17 लाख की लागत से पार्क

ये भी पढ़ें-PM गरीब कल्याण अन्न योजना पर संवाद करेंगे पीयूष गोयल, तीसरे और चौथे चरण की होगी शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details