शिमला:राजधानी शिमला में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. शहर में 3300 से ज्यादा लोगों ने पिछले कई सालों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ सरकारी विभाग भी शामिल है.
नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों से करीब सात करोड़ लेना हैं. निगम की ओर से डिफॉल्टरों को तय समय के भीतर टैक्स जमा करने की चेतावनी दे दी गई है और यदि तय समय के भीतर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो नगर निगम पेनल्टी लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेगा.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने शहरवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम आय का स्रोत प्रॉपर्टी टैक्स है. शहर में विकास कार्य करने के साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी इसी पर निर्भर करता है. नगर निगम का पूरा खर्च 75 करोड़ जो पूर्ण रुप से प्रॉपटी टैक्स पर निर्भर है.