शिमला: शिमला शहर में बंदरों से लोगों को परेशानी हो रही हैं. अब नगर निगम ने वन विभाग के साथ मिलकर बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए योजना बनाई है. वन विभाग शहर में रिटायर्ड फौजी तैनात करने जा रहा है जो बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाएंगे.
वन विभाग ने नगर निगम से शहर के ऐसे स्पॉट की सूची मांगी है जहां बंदरों ने ज्यादा परेशान किया हुआ है. हालांकि, बंदरों को पहले से ही वर्मिन घोषित किया जा चुका है लेकिन इन्हें मारने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. शहर में हर रोज बंदरों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते लोग सरकार और नगर निगम से बंदरों से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
शिमला शहरी डीएफओ ने नगर निगम से ऐसे स्पॉट की सूची मांगी है जहां बन्दर ज्यादा परेशान करते हैं. नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में बंदर परेशानी का सबब बन चुके हैं. नगर निगम की बैठक में भी पार्षदों ने बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की थी जिसके बाद वन विभाग से आग्रह किया गया और अब विभाग ने सूची मांगी गई है.
बता दें कि शिमला शहर में बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. शहर में आए दिन बंदरों के काटने का मामला सामने आ रहा है. शहर में झुंडों में बंदर घूमते है और लोगों पर हमला करते हैं. बंदरों को केंद्र सरकार ने वर्मिन घोषित किया है और एक साल तक शहर में बंदरों को मारा जा सकता है.