शिमलाःनगर निगम की ओर से बीते दिन वर्ष 2021- 22 का बजट पेश किया गया. इस बजट में जहां बिजली पर सैस बढ़ाया गया. वहीं, नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शहर में नगर निगम की दुकानों संपत्तियों का किराया बढ़ाने का फैसला भी लिया है.
नगर निगम के इस फैसले से व्यापार मंडल भड़क गया है और नगर निगम को किराया ना बढ़ाने की चेतावनी दी है और यदि नगर निगम यह फैसला वापस नहीं लेता है तो व्यापार मंडल बाजार बंद कर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.
नगर निगम ने कारोबारियों को नहीं दी कोई राहत
व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही कारोबारी परेशान हैं. 6 महीने तक कोई काम नहीं हुआ. इस दौरान नगर निगम ने कारोबारियों को कोई राहत नहीं दी है .
स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की कही बात
वहीं, अब नगर निगम ने इन कारोबारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जबकि पहले नगर निगम की महापौर और स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की बात कर रहे थे, लेकिन बजट घोषणा में इन्होंने दुकानों का किराया बढ़ाने की बात कही है जो कि सही नहीं है.