शिमला: हिमाचल प्रदेश में पहला नगर निगम शिमला है जबकि उसके बाद धर्मशाला को नगर मिला था. हाल में सोलन, मंडी और पालमपुर को भी नगर निगम का दर्जा मिला है. कई क्षेत्रों में नगर निगम के लिए वांछित जनसंख्या पूरी नहीं हो पा रही थी जिसे साथ की पंचायतों को मिला कर पूरा किया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन 26 फरवरी को किया जाएगा. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग चुनाव करवाने को लेकर निर्णय करेगा. पार्टी चिन्हों पर चुनाव करने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सरकार नियम में संशोधन करती है. उसके बाद ही चुनाव पार्टी चिन्हों पर हो सकता है.