हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नियम में संशोधन के बाद ही पार्टी चिन्हों पर हो पाएंगे चुनाव: निर्वाचन आयोग - हिमाचल में नगर निगम चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन 26 फरवरी को किया जाएगा.

Municipal Corporation Elections himachal
नगर निगम चुनाव हिमाचल

By

Published : Feb 8, 2021, 2:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पहला नगर निगम शिमला है जबकि उसके बाद धर्मशाला को नगर मिला था. हाल में सोलन, मंडी और पालमपुर को भी नगर निगम का दर्जा मिला है. कई क्षेत्रों में नगर निगम के लिए वांछित जनसंख्‍या पूरी नहीं हो पा रही थी जिसे साथ की पंचायतों को मिला कर पूरा किया गया.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन 26 फरवरी को किया जाएगा. इसके बाद राज्य चुनाव आयोग चुनाव करवाने को लेकर निर्णय करेगा. पार्टी चिन्हों पर चुनाव करने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सरकार नियम में संशोधन करती है. उसके बाद ही चुनाव पार्टी चिन्हों पर हो सकता है.

वीडियो.

पार्टी सिंबल पर हो सकते हैं तीन नए नगर निगमों के चुनाव

धर्मशाला के साथ साथ प्रदेश में बने तीन नए नगर निगमों के चुनाव पार्टी सिंबल पर हो सकते हैं. इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. इसके पीछे माना ये जा रहा है कि हाल ही में हुए शहरी निकायों के चुनाव में बीजेपी खुद को बेहतर स्थिति में पा रही है और सरकार को लगता है कि कि पार्टी चुनाव चिन्ह पर करवाने से सरकार को फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः-सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details