हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली को तीसरी बार भेजा समन, इस दिन होना होगा पेश - रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ के लिए समन भेजा है. इससे पहले कंगना को दो बार 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कंगना ने अपने भाई की शादी का हवाला दिया था कि वह मुंबई पहुंचने में असमर्थ हैं. पुलिस ने 23 और 24 नबंवर को कंगना उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत

By

Published : Nov 18, 2020, 12:21 PM IST

मुंबई/मनाली: एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ के लिए समन भेजा है. पुलिस ने 23 और 24 नबंवर को कंगना उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल दोनों बहनें अपने घर हिमाचल प्रदेश में हैं.

इससे पहले कंगना को दो बार 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कंगना ने अपने भाई की शादी का हवाला दिया था कि वह मुंबई पहुंचने में असमर्थ हैं. कंगना और उनकी बहन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

गौर रहे कि कोर्ट के निर्देशों पर बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझ कर की गई हरकत) और 124-ए (राजद्रोह) तथा 34 (समान मंशा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बांद्रा मेट्रोपोलेटिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 17अक्टूबर को पुलिस को बॉलीवुड के कास्टिंग निर्देशक एवं फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद द्वारा दायर एक शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था. अदालत में दायर शिकायत में सैयद ने आरोप लगाया था कि रनौत अपने ट्वीट और टीवी इंटरव्यू के जरिये बॉलीवुड को परिवारवाद का केंद्र, पक्षपाती आदि कह कर इसकी छवि खराब कर रही हैं.

शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि उन्होंने बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी कर न सिर्फ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, बल्कि कई कलाकारों की भावनाएं भी आहत की हैं. एफआईआर के मुताबिक, कंगना और उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्वीटस के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और महाराष्ट्र सरकार का नाम बदनाम करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details