मुंबई/शिमला: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राहिल विश्राम को एक किलो चरस के साथ हिरासत में लिया है.
1 किलो 'मलाणा क्रीम' के साथ राहिल विश्राम को मुंबई NCB ने पकड़ा - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
10:14 September 18
1 किलो 'मलाणा क्रीम' के साथ राहिल विश्राम को मुंबई NCB ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार राहिल के पास से 4.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के (एनसीबी) जोनल डायरेक्टर ने इसकी जानकारी दी है.
एनसीबी अधिकारियों ने आरोपी शॉविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती के संपर्क में था. यह भी आरोप है कि आरोपी बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अन्य लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करने में शामिल था.
एनसीबी मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राहिल विश्राम को एक किलो चरस के साथ हिरासत में लिया है. एनसीबी के अनुसार राहुल विश्राम के पास से 4.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के (एनसीबी) जोनल डायरेक्टर ने इसकी जानकारी दी है.