शिमला/मुंबईः बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां सोमवार सुबह केंद्र ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी. वहीं, दोपहर को कंगना के मुंबई में प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में पर मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रेड डाली. बॉलीवुड अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.वहीं, कंगना रनौत ने बीएमसी की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है. कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र नेताओं की बयानबाजी जारी है.
मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है: कंगना
कंगना ने पहले अपने ऑफिस का एक वीडियो शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए.'
कंगना ने कहा- तोड़ा जा सकता है ऑफिस