शिमला: हिमाचल में 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ अब विधायकों को भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित करीब दस विधायकों को विदेशों से तिरंगा न फहराने के लिए फोन आ रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र में भी ये मामला गूंजा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वक्तव्य दिया.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी सदन में मुख्यमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को विदेश से पकड़ कर उन्हें सजा देने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के मंत्री जहां-जहां झंडा फहराएंगे, कांग्रेस विधायक और नेता इन समारोह में हिस्सा लेंगे. उन्होंने फोन पर 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के लिए मुख्यमंत्री को मिल रही धमकियों की निंदा की और कहा कि तिरंगे को कोई झुका नहीं सकता. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी ताकत हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगाड़ सकती.