हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खालिस्तानी धमकी पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कोई सांप्रदायिक ताकत नहीं बिगाड़ सकती प्रदेश का माहौल

खालिस्तानी धमकी पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के मंत्री एक तरफ जहां झंडा फहराएंगे, वहीं कांग्रेस विधायक और नेता इन समारोह में हिस्सा लेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने फोन पर 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के लिए मुख्यमंत्री को मिल रही धमकियों की निंदा की और कहा कि तिरंगे को कोई झुका नहीं सकता.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Aug 3, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:06 PM IST

शिमला: हिमाचल में 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ अब विधायकों को भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित करीब दस विधायकों को विदेशों से तिरंगा न फहराने के लिए फोन आ रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र में भी ये मामला गूंजा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वक्तव्य दिया.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी सदन में मुख्यमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को विदेश से पकड़ कर उन्हें सजा देने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 15 अगस्त को प्रदेश के मंत्री जहां-जहां झंडा फहराएंगे, कांग्रेस विधायक और नेता इन समारोह में हिस्सा लेंगे. उन्होंने फोन पर 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के लिए मुख्यमंत्री को मिल रही धमकियों की निंदा की और कहा कि तिरंगे को कोई झुका नहीं सकता. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी ताकत हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगाड़ सकती.

वीडियो.

दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर भी यह कॉल आई है. यह धमकी हिमाचल के विधायकों को भी फोन कर दी जा रही है. इसमें रिकॉर्डिंग संदेश के माध्यम से कहा गया है कि किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.


ये भी पढे़ं-एमएस बिट्टा ने पन्नू पर बोला हमला, बताया ISI और पाकिस्तान का एजेंट

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details