शिमला: कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में ऐहतियातन सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान केवल जरूरी वस्तुओं के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. वहीं, विपक्ष ने सरकार से प्रदेश में बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने की मांग की है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रदेश में एंट्री न मिले इसके लिए सख्त कदम उठाने को कहा है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों की सीमाएं पंजाब और हरियाणा से लगती हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों के लोग प्रदेश में घुसते हैं तो इस बीमारी के फैलने की ज्यादा संभवना है.
मुकेश ने बॉर्डर एरिया पर चौकसी बढ़ाने की मांग की है और कहा कि प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन तो कर दिया है लेकिन इस दौरान व्यवस्था न चरमराए, लोगों को राशन और रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान न होना पड़े. सरकार ये भी सुनिश्चित करें कि लोगों को डोर स्टेप तक चीजे मुहैया करवाए. साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में राशन सप्लाई बंद न हो. उन्होंने कहा कि पंजाब ने कई महीनों के लिए राशन जमा किया है. ऐसे में प्रदेश में भी राशन की कमी न हो इसके लिए सरकार को पूरी नजर रखनी चाहिए.
बता दें कि प्रदेश में अधिकतर चीजें बाहरी राज्यों से आती है. सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में बाहर से फिलहाल जरूरी चीजों की सप्लाई हो रही है. राशन और दूध-ब्रेड की गाड़ियों के अलावा बाहरी राज्यों से किसी भी गाड़ियों को प्रदेश में एंट्री नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद हिमाचल पुलिस सतर्क, शिमला में चलाया वाहन चेकिंग अभियान