शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल में जनता को लुभाने में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस लोगों की राय के बाद चुनावी मेनिफेस्टो को (Himachal Congress Manifesto) अंतिम रूप देगी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने 18 से 60 वर्ष की महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान सोशल मीडिया पर (Mukesh Agnihotri posted on social media) पोस्ट डालकर कर दिया. हालांकि,कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन प्रदेश की सियासत में इसको लेकर हलचल मच गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट:कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि यदि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो 18 से 60 वर्ष की आयु की सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं.