हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री, बिलासपुर में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता,पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें... - Teacher Rajender deputation case

विधानसभा बजट सत्र (Himachal assembly budget session) के दौरान सदन में बीते दिनों वन मंत्री द्वारा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर सदन में की गई टिप्पणी (Remarks on Virbhadra Singh) पर विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी 'खलड़ी' (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दी है. एक तरफ हिमाचल कांग्रेस आगामी चुनावों में जीत के सपने देख रही है, लेकिन संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं से होती है और जब कार्यकर्ता ही आपस में लड़ जाएं या उनमें ही कोई मतभेद चल रहा हो तो ऐसे में कांग्रेस के जीत के दावों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

hp hindi news
हिमाचल हिंदी समाचार

By

Published : Mar 5, 2022, 5:08 PM IST

सदन में वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री

विधानसभा बजट सत्र (Himachal assembly budget session) के दौरान सदन में बीते दिनों वन मंत्री द्वारा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर सदन में की गई टिप्पणी (Remarks on Virbhadra Singh) पर विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी 'खलड़ी' (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वन मंत्री से अपना विभाग को संभाला नहीं जाता और वह दूसरों पर टिप्पणियां कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को मंत्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बिलासपुर: बैठक में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता, कुलदीप राठौर ने जाहिर की नाराजगी

एक तरफ हिमाचल कांग्रेस आगामी चुनावों में जीत के सपने देख रही है, लेकिन संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं से होती है और जब कार्यकर्ता ही आपस में लड़ जाएं या उनमें ही कोई मतभेद चल रहा हो तो ऐसे में कांग्रेस के जीत के दावों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा. एक ऐसा ही वाक्या बिलासपुर में (Congress Workers Fight in bilaspur) सामने आया है. जहां कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. यहां पढे़ं पूरी खबर...

बजट पर सदन में जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट (Himachal Budget 2022) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप (Mukesh Agnihotri on Himachal Budget) लगाया. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसी भी वर्ग को राहत नहीं मिली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल के 309 छात्रों की हो चुकी है वतन वापसी, लेकिन 109 छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान (HP Budget Session) सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 309 छात्रों को वापस (students are trapped in Ukraine) लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 109 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार और छात्रों के परिजन अभी भी उनके सम्पर्क में हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बाबा बड़भाग सिंह में होला मोहल्ला मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, डीसी ने जारी किए ये आदेश

जिला ऊना के डेरा बाबा बड़भाग सिंह में होली पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मेला को लेकर प्रशासन कमर कस ली है. इस बार होला मोहल्ला मेला 10 मार्च से लेकर 21 मार्च तक आयोजित किया (Hola Mohalla Mela in una) जा रहा है. मेले में श्रद्धालुओं की मूलभूल सुविधाओं और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, डीसी ऊना ने पंजाब के सभी जिलाधीश को पत्र लिख श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में सफर न करने की अपील भी की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

चंपा के फूलों से फिर महकेगा चंबा, वन विभाग ने शुरू किए प्रयास

चंबा एक बार फिर चंपा के फूलों से महकेगा. ट्रायल के तौर पर वन विभाग ने ढाई सौ के करीब चंपा के पौधे चंबा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए हैं. इसके अलावा चंबा जिले की अलग-अलग नर्सरी में इन्हें लगाया गया है और 5000 से अधिक पौधे तैयार (Champa flowers in Chamba) करके चंबा शहर में लगाए जाएंगे जिसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बजट 2022 में सभी क्षेत्रों के लिए सौगातें, जानें एक्सपर्ट्स की राय

चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 51365 करोड़ का बजट पेश किया है. मिशन रिपीट के लिए जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र के लिए सौगातें (social security in the budget) दी हैं. बजट में चौकीदार से लेकर मेयर तक व जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत प्रधान तक का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें लुभाने की कोशिश की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर में जड़ेंगे ताला

सुंदरनगर-मलोह सड़क और बस अड्डा सुंदरनगर की खस्ता हालत (Sundarnagar bus stand condition) को लेकर ब्लॉक कमेटी सुंदरनगर ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा है. इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया जाता तो मजबूरन पीडब्ल्यूडी के दरफ्तर पर ताला जाड़ा जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हमीरपुर: बंद हो रहे सरकारी स्कूल में जलाई शिक्षा की लौ, लेकिन विभाग ने ये कैसा इनाम दिया

8 महीने पहले ही शिक्षक राजेंद्र ने स्कूल में ज्वॉइन किया था, तब उस वक्त इस स्कूल में महज दो बच्चे थे और अब बच्चों की संख्या 21 हो गई है. अब शिक्षक को अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया गया है. इस वजह से (Teacher Rajender deputation case) अब एक बार फिर इस स्कूल के बंद होने की नौबत आ सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

यूएलबी फेडरेशन की मांगों पर सरकार गंभीरता से कर रही है कामः चमन कपूर

यूएलबी फेडरेशन (ulb federation on himachal budget) के चेयरमैन चमन कपूर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक बजट (himachal budget 2022) पेश किया है.चमन कपूर ने कहा कि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कोई भी नया टैक्स ना लगाकर जनता को सबसे बड़ी राहत दी है. गृहणियों की सुविधा (himachal grihini suvidha yojana) के लिए मुफ्त सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई है.यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें :भारत में इंटर्नशिप कर सकेंगे यूक्रेन से लौटने वाले मेडिकल स्टूडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details