सदन में वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले: अपनी खलड़ी में रहें वन मंत्री
विधानसभा बजट सत्र (Himachal assembly budget session) के दौरान सदन में बीते दिनों वन मंत्री द्वारा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर सदन में की गई टिप्पणी (Remarks on Virbhadra Singh) पर विक्रमादित्य सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी 'खलड़ी' (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वन मंत्री से अपना विभाग को संभाला नहीं जाता और वह दूसरों पर टिप्पणियां कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को मंत्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिलासपुर: बैठक में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता, कुलदीप राठौर ने जाहिर की नाराजगी
एक तरफ हिमाचल कांग्रेस आगामी चुनावों में जीत के सपने देख रही है, लेकिन संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं से होती है और जब कार्यकर्ता ही आपस में लड़ जाएं या उनमें ही कोई मतभेद चल रहा हो तो ऐसे में कांग्रेस के जीत के दावों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा. एक ऐसा ही वाक्या बिलासपुर में (Congress Workers Fight in bilaspur) सामने आया है. जहां कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. यहां पढे़ं पूरी खबर...
बजट पर सदन में जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट (Himachal Budget 2022) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के जरिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप (Mukesh Agnihotri on Himachal Budget) लगाया. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसी भी वर्ग को राहत नहीं मिली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल के 309 छात्रों की हो चुकी है वतन वापसी, लेकिन 109 छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान (HP Budget Session) सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 309 छात्रों को वापस (students are trapped in Ukraine) लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 109 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार और छात्रों के परिजन अभी भी उनके सम्पर्क में हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बाबा बड़भाग सिंह में होला मोहल्ला मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, डीसी ने जारी किए ये आदेश
जिला ऊना के डेरा बाबा बड़भाग सिंह में होली पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मेला को लेकर प्रशासन कमर कस ली है. इस बार होला मोहल्ला मेला 10 मार्च से लेकर 21 मार्च तक आयोजित किया (Hola Mohalla Mela in una) जा रहा है. मेले में श्रद्धालुओं की मूलभूल सुविधाओं और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, डीसी ऊना ने पंजाब के सभी जिलाधीश को पत्र लिख श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में सफर न करने की अपील भी की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...