हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि को नहीं बनने देंगे थाईलैंड, विरोध के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला- मुकेश अग्निहोत्री - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शराब सस्ती पर

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देवभूमि को थाईलैंड और बैंकॉक नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दिन ही विपक्ष ने सरकार पर शराब सस्ती करने के फैसले को रोलबैक करने की मांग की थी और अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

mukesh agnihotri on excise policy
mukesh agnihotri on excise policy

By

Published : Mar 4, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 11:39 PM IST

शिमलाः हिमाचल में शराब सस्ती और रात के दो बजे तक शराब बेचने के फैसले को लोगों और विपक्ष के विरोध के बाद सरकार को वापस लेना पड़ा है. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में आबकारी नीति में बदलाव करने का फैसला लिया है.

विपक्ष ने सरकार पर आबकारी नीति में बदलाव पर सरकार को आड़े हाथों लिया था और सदन में भी इस मुद्दे को उठाया था. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देवभूमि को थाईलैंड और बैंकाक नहीं बनने दिया जाएगा.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दिन ही विपक्ष ने सरकार पर शराब सस्ती करने के फैसले को रोलबैक करने की मांग की थी और अब सरकार ने इस फैसले को वापिस ले लिया है. मुकेश ने कहा कि सरकार देवभूमि में रात के दो बजे तक शराब बेच कर अपना खजाना भरने जा रही थी.

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ शराब सस्ती कर रही है और दूसरी तरफ नशा निवारण बोर्ड का गठन कर रही है. सरकार की ये दोहरी नीति नहीं चलने दी जाएगी. अब सरकार इस फैसले से पीछे हटी है और यदि शराब के दाम सरकार कम करती है तो विपक्ष दोबारा से इस मुद्दे को उठाएगा.

बता दें कि सरकार ने प्रदेश में शराब सस्ती करने के साथ शहर के बार में रात के दो बजे तक शराब बेचने की अनुमति दी थी. सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष और लोगों ने इसका विरोध किया था जिसको देखते हुए सरकार ने इस फैसले को रोलबैक कर लिया है.

ये भी पढ़ें-बजट स्पेशल: आर्थिकी सुधारने को जल विद्युत-पर्यटन-हॉर्टिकल्चर पर फोकस करे सरकार

Last Updated : Mar 4, 2020, 11:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details