शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मुकेश अग्निहोत्री को यह आशंका है कि वह एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. इसी आशंका को लेकर उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. फेसबुक पर लिखी अपनी पोस्ट में अग्निहोत्री ने लिखा, ''जनप्रतिनिधि के नाते अपनी भूमिका निभाते हुए एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका है.''