हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम साहब जिस भाषा में करेंगे बात उसी भाषा में देंगे जवाब: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच जुबानी (Jairam Thakur vs Mukesh Agnihotri)जंग तेज हो गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को भाषा सुधारने की नसीहत तक दे डाली है. आखिर ऐसा क्या हुआ जो सीएम को नेता विपक्ष नसीहत (mukesh agnihotri attacks on jairam thakur) दे रहे हैं. पढ़ें पूरी ख़बर

Mukesh Agnihotri targeted CM Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jun 22, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 5:07 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को पागलपन के दौरे पड़ने का बयान दिया था जिस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (Jairam Thakur vs Mukesh Agnihotri) उन्हें अपनी भाषा सुधारने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस भाषा में बात करेंगे उसी शैली में उन्हें जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अपना आचरण सुधार लें. कांग्रेस उनकी धमकी से डरने वाली (mukesh agnihotri attacks on jairam thakur) नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार के दो महीने रह (Mukesh Agnihotri targeted CM Jairam Thakur) गए हैं, सत्ता हाथ से निकल रही है, जमीन खिसक रही है. जिस कारण मुख्यमंत्री बौखला गए हैं और कह रहे हैं कि नेता विपक्ष को दिमागी दौरे पड़ते हैं. यहां तक मुख्यमंत्री द्वारा पागलपन शब्द का भी प्रयोग किया गया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुबह उठकर हेलीकॉप्टर से सफर करने निकल पड़ते हैं और कहीं भी 100 करोड़, 200 करोड़ के कार्यों की घोषणा कर देते हैं. सरकार के केवल दो महीने रह गए हैं, 2 महीने में एक शौचालय नहीं बनता और मुख्यमंत्री 500 करोड़ की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम एक ही जगह खड़े होकर शिलान्यास के बोर्ड लगा देते हैं लेकिन उसके लिए जमीन है भी या नहीं इसकी जानकारी तक नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने कहा कि (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) विधायकों से ही मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बनता है. भाजपा में भी कई नेता प्रतिपक्ष रहे लेकिन उनके साथ हमेशा आदर से बात की गई. लेकिन मुख्यमंत्री यह आदमी वह आदमी कह कर बात कर रहे हैं. भाजपा में विधायक दल का नेता कोई और था और मुख्यमंत्री की वजह से भाजपा सत्ता में नहीं आई थी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते. मुख्यमंत्री गलत नंबर डायल कर रहे हैं कांग्रेस उनकी धमकी से डरने वाली नहीं है. कांग्रेस जवाब देना जानती है और जैसे वह खुद बात करेंगे तो जवाब भी उन्हें वैसा ही मिलेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को गुस्सा क्यों आ रहा है. विपक्ष का काम मुद्दे उठाना है और बेरोजगारों की बात करना है. कांग्रेस अपना काम अच्छे से करना जानती है.

ये भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री को पड़ रहा दिमागी दौरा, बौखलाहट में मंच पर तू तड़ाक की भाषा पर उतर आए: CM Jairam Thakur

Last Updated : Jun 22, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details