शिमला:ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (All India Anti Terrorist Front) के चीफ एमएस बिट्टा (MS bitta) ने खालिस्तान समर्थक एवं सिख फार जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह (Gurpatwant Singh) पन्नू को आईएसआई (ISI) और पाकिस्तान (Pakistan) का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि चीन के टुकड़ों पर पलने वाले पन्नू की इतनी हिम्मत नहीं कि कुछ कर सके. विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बिट्टा ने कहा कि अगर प्रशासन ने इजाजत दी तो 15 अगस्त को हिमाचल में झंडा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जहां भी सरकारी तिरंगे झंडे लहराये जाएं वहां सुरक्षा प्रबंध किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सिर्फ निवेदन किया कि 15 अगस्त को जहां भी सरकारी इमारतों पर झंडे फहराए वहां थोड़ा बहुत सुरक्षा प्रबंध किया जाए.
दरअसल सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को जेड प्लस प्रोटोकॉल की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है. प्रदेश में दौरों के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी जेड प्लस विशेष सुरक्षा कवच मिलेगा.