किन्नौर:मंडी लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शुक्रवार को किन्नौर जिले में चीनी सीमा से सटे क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद सांसद ने रिकांपिओ में पत्रकार वार्ता भी की. इस दौरान सांसद ने हिमालयन क्षेत्रों के लिए एक रेजिमेंट के गठन को लेकर बातचीत की.
सांसद ने कहा कि सरकार काफी समय से हिमालयन क्षेत्रों के लिए एक रेजिमेंट के गठन को लेकर विचाराधीन है. सासंद ने कहा कि जिला किन्नौर के साथ प्रदेश के अन्य जनजातीय क्षेत्रों में सेना व आईटीबीपी के जवान तैनात हैं.
इन क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं, कठिन पहाड़ियों के बीच बाहरी राज्यों के जवानों को पहाड़ों पर ड्यूटी देते हुए सांस की दिक्कत, चढ़ाई चढ़ना व दूसरी भारी समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
ऐसे मे वे सरकार से किन्नौर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में स्थानीय युवाओं के लिए सेना में हिमालय रेजिमेंट को लेकर एक बार फिर बात करेंगे, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के युवा पेट्रोलिंग के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों पर बिना किसी समस्या के नजर रख सकें और निचले क्षेत्रों के जवानों को ये दिक्कत न आए.
बता दें कि जिला किन्नौर में महाराष्ट्र, पंजाब रेजिमेंट व दूसरे समतल स्थानों के कई रेजिमेंट अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में जवानों की समस्याओं को सांसद रामस्वरूप शर्मा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है.