किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर मंडी लोकसभा के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोरोना वायरस पर जिला के सभी गतिविधियों का ब्यौरा भी मांगा जिस पर अधिकारियों ने कोविड-19 के दौरान की हर गतिविधियों से सांसद को अवगत करवाया.
बैठक में अधिकारियों ने सांसद को बताया कि जिला में 34 कोरोना वायरस के मरीज हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोग ठीक हुए है. वहीं, बाकी 27 मरीजों का इलाज चला हुआ है. वहीं, जिला में 2 हजार से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. जिला में 6 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश किया. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जिला के सांगला, भावागनगर, रिकांगपिओ, पूह में चार कोविड केयर सेंटर बनाए गए.
इस बारे में मंडी लोकसभा के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह जिला किन्नौर में दो दिवसीय दौरे पर आए थे. भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला में कोविड-19 के सारी गतिविधियों पर अधिकारियों से चर्चा भी की है. जिसमें जिला किन्नौर में कोविड-19 के दौरान काफी अच्छा काम हुआ है. प्रशासन के साथ कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस के जवानों की अहम भूमिका रही है जिसके लिए इस सबको बधाई भी दी है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड-19 में सबसे अहम भूमिका देवी देवताओं समेत लोगों ने निभाई है. उन्होंने करीब 39 लाख की राशि प्रदेश सरकार को सहायता राशि के रूप में भेजी है जिसके लिए जिला के सभी लोगों का सरकार आभार व्यक्त करती है. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम जयराम ठाकुर के किए हुए काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:धीरा में जल्द बनेगा हेलीपैड, लोगों को मिलेगी सुविधा