हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होली लॉज पहुंची प्रतिभा सिंह, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत - कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

कांग्रेस हाईकमान ने सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. जिसको लेकर उनके समर्थक काफी खुश हैं (Pratibha Singh Supporters gathered at Holly Lodge) और सुबह से ही प्रतिभा सिंह का शिमला आने का इंतजार कर रहे थे. प्रतिभा सिंह के निजी आवास होली लॉज में पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया और बधाई (Pratibha Singh reached Holly Lodge) दी.

Pratibha Singh Supporters gathered at Holly Lodge
होली लॉज पहुंची प्रतिभा सिंह

By

Published : Apr 27, 2022, 3:59 PM IST

शिमला:सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अध्यक्ष बनाने से समर्थकों में खुशी की लहर है. बुधवार को रामपुर से प्रतिभा सिंह शिमला वापस अपने निजी आवास होली लॉज पहुंच गई (Pratibha Singh reached Holly Lodge) है. जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. वहीं उनके समर्थक भी उन्हें बधाई देने के लिए होली लॉज (Pratibha Singh Supporters gathered at Holly Lodge) पहुंचे. होली लॉज में सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. इस दौरान विधायक और नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन सहित कई नेता मौजूद रहे.

बता दें, प्रतिभा सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद एक बार फिर होली लॉज (Holly Lodge Shimla) में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. वीरभद्र सिंह के समय में भी होली लॉज में जमावड़ा लगा रहता था. लेकिन उनके निधन के बाद लोगों की आवाजाही कम हो गई थी. वहीं, अब प्रतिभा सिंह को जिम्मेवारी मिलने के बाद होली लॉज में चहल पहल शुरू हो गई है. समर्थकों का कहना है कि प्रतिभा सिंह के अध्यक्ष बनने से प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी. प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया.

होली लॉज पहुंचीं प्रतिभा सिंह. (वीडियो)

हरीश जनारथा का कहना है कि प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में हिमाचल में कांग्रेस मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नगर निगम चुनाव होने (Harish Janartha on shimla mc elections) हैं. ऐसे में कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नगर निगम पर जीत दर्ज करेगी.

हरीश जनारथा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने शिमला शहर के लिए काफी विकास कार्य किए हैं और लोग आज भी उनके कार्यों को याद करते हैं. कांग्रेस वीरभद्र सिंह के कई विकास कार्यों और जयराम सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

ये भी पढ़ें: मां भीमाकाली का आशीर्वाद लेकर शिमला लौटीं प्रतिभा सिंह, कहा: चुनावों में एक जुट होकर लड़ेगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details