बरेली (उत्तर प्रदेश):एक कलयुगी मां ने अपनी 5 महीने की बेटी और 2 साल के मासूम बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी है. आरोप है कि हत्या के बाद उन मासूम बच्चों की लाश के साथ कमरे में ही रही. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरेली के भुता थाना क्षेत्र (Bhuta police station Bareilly) के मटकापुर गांव में रहने वाला बंटू किसानी कर अपना परिवार पालता है. उसके परिवार में उसकी पत्नी जयंती, तीन बेटियां और एक बेटा है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात बंटू और उसकी पत्नी जयंती में किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट हुई. इसके बाद बंटू की पत्नी जयंती ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और बच्चों के साथ सो गई.
वहीं, बंटू अपने गांव में बने दूसरे मकान में अपने मां-बाप के पास जाकर सो गया. सुबह जब आकर उसने दरवाजा खटखटाया तो पत्नी जयंती ने दरवाजा नहीं खोला. वहां गांव के लोगों की भीड़ भी जुट गई. काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देख लोग दंग रह गए.