शिमला: राजधानी के टुटीकंडी से एक महिला और उसकी बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस थाना बालुगंज में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है.
महिला के पति दिलीप ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम और पांच साल की बच्ची 25 जुलाई को दिन के समय टुटीकंडी से लापता हो गई है और उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा रिश्तेदार व पड़ोसियों से पूछताछ व हर जगह ढूंढने पर भी मां-बेटी का अभी तक सुराग नहीं लगा है.
दिलीप ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी के गायब होने के पीछे कोई साजिश हो सकती है. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से उनका परिवार ढूढंने की अपील की है.
दिलीप ने कहा कि उनकी पत्नी पूनम के फोन की लोकेशन भी नहीं मिल रही है, जिससे उनको उनके साथ कोई अनहोनी होने का खतरा सता रहा है. हलांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा महिला और बच्ची का पता लगाया जा रहा है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी दावा कर रहा है कि जल्द से जल्द महिला और बच्ची का पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:किन्नौर में टेलर व्यवसाय पर कोरोना वायरस की मार, टेलर्स ने सरकार से की ये मांग