शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में अधिकतर मौतें उन लोगों की हुई हैं जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, या फिर ऐसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिसे अस्पताल पहुंचने में देरी हुई है और उनमें लंबे समय से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हों.
8 अक्टूबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 229 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इनमें से 171 को किडनी, शुगर, कैंसर, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियां थी. जिसकी वजह से इन लोगों की मौत हुई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनमें से 5 लोगों की मौत घर पर ही हो गई है जबकि 22 अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे.
संक्रमण के लक्षण नजर आते ही टेस्ट कराएं
चिंताजनक बात यह भी है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में हुई मौतों में 95 संक्रमित व्यक्तियों की मौत अस्पताल आने के 24 घंटे के अंदर ही हो गई है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का समय पर अस्पताल ना पहुंचना चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे लोग जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हो उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में अपना टेस्ट करवाना चाहिए.
कोरोना पॉजिटिव का बढ़ाते रहे हौसला