हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने अपने घर पर की पूजा-अर्चना - अनुराग ठाकुर ने की पूजा-अर्चना

बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने दिल्ली आवास पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

पूजा करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
पूजा करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री

By

Published : Feb 1, 2021, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2021-2022 पेश करेंगी. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को इस बजट में राहत मिल सकती है.

वीडियो

आम बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा

वहीं, बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने दिल्ली आवास पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आम बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. यह आत्मनिर्भर भारत को दिशा दिखाएगा. ये जनता की उम्मीदों का बजट होगा.'

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा'

ये भी पढ़ें:बजट 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details