शिमला:फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ शिमला में पर्यटकों का सैलाब उमड़ आया है. वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे है. शुक्रवार को शोघी बेरियर से साढ़े पांच हजार वाहन शिमला पहुंचे हैं. वहीं, शनिवार को भी पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. जिसके चलते शिमला पर्यटकों से पैक हो गया है. शनिवार को रिज, माल रोड, जाखू, कुफरी, नालदेहरा से लेकर अन्य स्थानों पर सैलानियों की भीड़ नजर आई.
शहर के सर्कुलर रोड पर लक्कड़ बाजार से लेकर लिफ्ट तक थोड़ी-थोड़ी देर के लिए जाम लगता रहा. शहर में घूमने के लिए आए सैलानी पार्किंग ढूंढने के लिए भी परेशान हुए. ऐसे में कई स्थानों पर पर्यटकों को सड़क किनारे वाहन पार्क करने पड़े. दोपहर तक कार्ट रोड की पार्किंग फुल हो गई थी. वहीं, लिफ्ट के समीप भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि शिमला में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आने वाले समय में पर्यटकों की आमद में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि कामकाज अब पटरी पर लौट रहा है. सैलानियों की आमद में भारी इजाफे के बाद पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं.
सैलानियों की बढ़ती संख्या का असर शहर में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में भी इन दिनों देखने को मिल रहा है. अधिकतर ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं. सैलानी आवाजाही के लिए निजी वाहन या फिर ट्रेन का सफर पसंद करते हैं. कालका-शिमला टै्रक पर ट्रेन का सफर काफी रोमांच से भरा हुआ है. शिमला में नवरात्र के दौरान पर्यटन सीजन बंगाली सैलानियों के चलते काफी ज्यादा रहता है. कोरोनों के चलते इनकी संख्या कम हुई है, लेकिन पड़ोसी राज्यों के सैलानी फिलहाल काफी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मौसम अलर्ट: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, अलर्ट जारी