शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश (Monsoon season in Himachal) ने खूब कहर बरपाया है. बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जगह नुकसान का दौर अभी भी जारी है. वहीं, विदा होने से पहले भी मानसून खूब कहर बरपा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 11 जगह बाढ़, बादल फटने (Cloudburst in Himachal), भूस्खलन (Landslide in Himachal) और सड़क दुर्घटना की खबरें (Road accidents in Himachal) आई हैं. इन हादसों में 16 लोगों की मौत हुई हैं और 16 घायल हुए हैं. जबकि 5 लोग अभी लापता हैं. इनमें सबसे ज्यादा मौतें कुल्लू जिले में हुई हैं. जहां 7 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं, सिरमौर जिले में 6 लोगों की मौत भूस्खलन के चलते हुई है. इसके अलावा दो लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है.
114 सड़कें और 75 ट्रांसफॉर्मर ठप: प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते अभी भी कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. जबकि कई पेयजल परियोजना भी ठप पड़ी हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बारिश के चलते 114 सड़कें अभी भी (Roads blocked in Himachal due to rain) अवरुद्ध हैं. जिन्हें बहाल करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. भारी बारिश के चलते 75 ट्रांसफार्मर और 11 पेयजल परियोजना भी ठप पड़ी हैं.
मानसून में 400 लोगों की मौत: हिमाचल में इस बार मानसून के दौरान जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मानसून सीजन में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 400 पहुंच (People died in Monsoon season in Himachal) गया. 29 जून से 26 सितंबर तक 730 लोग विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. जबकि 14 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं.