हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 103 मामले पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2500 पार - coronavirus positive in himachal

प्रदेश में एक साथ 103 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,506 पहुंच चुकी है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1090 है, जबकि 1387 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

himachal coronavirus update
coronavirus positive in himachal

By

Published : Jul 30, 2020, 10:29 PM IST

शिमलाःहिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक साथ 103 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिला सोलन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है.

राजधानी शिमला में गुरुवार फिर तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें 2 एसएसबी जवान सहित टुटू से एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. शिमला में अब तक कुल 165 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, शिमला में तीन नए मामले सामने आने पर अभी 100 मामले एक्टिव हैं और 62 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

हिमाचल में अब तक 2506 हुए संक्रमित

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,506 पहुंच चुकी है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1090 है. जबकि 1387 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हिमाचल में अब तक कुल 1,42,618 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,38,881 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1231 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

सोलन में 628 मामले आए सामने

वहीं, जिला सोलन में सबसे ज्यादा कोरोना के अब तक 628 मामले सामने आ चुके हैं और कांगड़ा में 452 मामले सामने आए हैं. सोलन में वीरवार को 35 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आने पर एक्टिव मामलों की संख्या 389 है. वहीं, 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन सेना के जवान और एक बुजूर्ग व उनका छह साल का पोता भी शामिल है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि गुरुवार को आए सात नए मामलों के साथ ही जिला में अब तक सामने आए मामलों का आंकड़ा 451 पहुंच गया है, मौजूदा समय में एक्टिव केस 121 हो गए हैं.

प्रदेश में अब तक 1,42,618 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है, जिसमें 1,38,881 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 15 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए. जबकि इस महामारी से राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-रामलाल ठाकुर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को बताया असफल, बोले: चीन को आने वाली सरकारें देंगी जवाब

ये भी पढ़ें-जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details