शिमलाःहिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक साथ 103 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिला सोलन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है.
राजधानी शिमला में गुरुवार फिर तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें 2 एसएसबी जवान सहित टुटू से एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. शिमला में अब तक कुल 165 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, शिमला में तीन नए मामले सामने आने पर अभी 100 मामले एक्टिव हैं और 62 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
हिमाचल में अब तक 2506 हुए संक्रमित
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,506 पहुंच चुकी है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1090 है. जबकि 1387 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हिमाचल में अब तक कुल 1,42,618 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,38,881 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1231 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
सोलन में 628 मामले आए सामने