शिमला:राजधानी शिमला में पानी के संकट (water scarcity in shimla) का मुद्दा बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में गरमाया. पार्षदों ने शहर में तीसरे दिन पानी की सप्लाई देने का मामला उठाया और जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. पार्षदों ने आरोप लगाया कि शिमला शहर में अभी गर्मियां शुरू नहीं हुई हैं और पानी का संकट गहरा गया है. लोगों को दूसरे और तीसरे दिन पानी मिल रहा है.
पार्षद इंद्रजीत सिंह और आरती ने सदन में पानी का मामला उठाया और कहा कि लोगों (water shortage in shimla) को जल निगम द्वारा तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है, जबकि अभी गर्मियों का सीजन पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नगर निगम शहर वासियों के 24 घंटे पानी देने का दावा कर रहा था. वहीं, दूसरी तरफ तीसरे दिन भी पानी मुहैया नहीं करवा पा रहा हैं. उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. वहीं, पार्षद आरती ने कहा कि जब पूरे महीने यानि 30 दिनों का चार्ज वसूला जा रहा है तो फिर पानी भी रोज आना चाहिए ऐसा क्यों कि पानी तीसरे दिन और चार्ज पूरे महीने का.